Choti Diwali 2022: छोटी दिवाली के दिन क्या खाना चाहिए क्या नहीं | Boldsky *Religious

2022-10-22 2

इस साल दिवाली का त्यौहार सोमवार, 24 अक्टूबर को पड़ रहा है. हालांकि, हिंदू पंचांग और तिथि के हिसाब से इस बार छोटी दिवाली भी दिवाली के दिन ही पड़ रही है. बाकी आमतौर पर छोटी दिवाली दिवाली से महज एक दिन पहले मनाई जाती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि छोटी दिवाली को यम दिवाली या नरक चतुर्दशी भी कहा जाता है. मान्यताओं के अनुसार, छोटी दिवाली के दिन सभी लोग यम देवता के नाम का दीया अपने घर के बाहर दक्षिण दिशा में जलाते हैं. कहा जाता है कि ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है. खैर प्रश्न यह है कि क्या आप जानने हैं कि आखिर छोटी दिवाली क्यों मनाई जाती है? अगर नहीं, तो आइये आज हम आपको बताते हैं कि दिवाली से ठीक एक दिन पहले छोटी दिवाली क्यों मनाई जाती है.आईए जानते है इस दिन क्या खाया जाता क्या नहीं

This year the festival of Diwali is falling on Monday, 24 October. However, according to the Hindu calendar and date, this time Chhoti Diwali is also falling on the day of Diwali. The rest is usually celebrated just a day before Diwali. For your information, let us tell you that Choti Diwali is also called Yama Diwali or Narak Chaturdashi. According to beliefs, on the day of Choti Diwali, all people light a lamp in the name of Lord Yama outside their house in the south direction. It is said that doing this brings happiness and prosperity in the house. Well the question is, do you know why Chhoti Diwali is celebrated? If not, then let us tell you today why Chhoti Diwali is celebrated just a day before Diwali. Let us know what is eaten on this day and what is not.

#NarakChaturdashi2022 #ChotiDiwali2022

Videos similaires